ग्लोबल मार्केट में सोना नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। इसने 3920.63 डॉलर प्रति औंस का लेवल टच किया है। अमेरिकी सरकार का शटडाउन अभी भी जारी है, जिससे सोने में निवेश बढ़ रहा है। अमेरिकी शटडाउन के चलते शुक्रवार को पेरोल डेटा जारी नहीं हो सका और इसमें देरी हो रही है। इससे अमेरिका का इकोनॉमिक आउटलुक और भी अस्पष्ट हो गया है। अमेरिका में सरकारी कार्यक्रम और सेवाएं जारी रखने को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और संसद के बीच कोई समझौता न हो पाने के बाद सरकारी फाइनेंसिंग पर रोक (शटडाउन) शुरू हो गई। इससे अनिश्चितता का माहौल पैदा हो गया है। अमेरिकी सीनेट 30 सितंबर को फंडिंग एक्सटेंशन को पास करने में विफल रही।