Get App

Gold Price: अमेरिकी शटडाउन से और बढ़ी सोने की डिमांड, नए पीक पर ग्लोबल कीमतें; MCX पर भी मचा रहा धमाल

Gold Price: अमेरिका के फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में अभी भी अक्टूबर के अंत में 0.25 प्रतिशत कटौती की उम्मीद है। अगर ऐसा हुआ तो गोल्ड की डिमांड और बढ़ेगी। देश में वायदा कारोबार में 6 अक्टूबर को सोने और चांदी का भाव नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 12:19 PM
Gold Price: अमेरिकी शटडाउन से और बढ़ी सोने की डिमांड, नए पीक पर ग्लोबल कीमतें; MCX पर भी मचा रहा धमाल
इस साल सोने में लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

ग्लोबल मार्केट में सोना नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। इसने 3920.63 डॉलर प्रति औंस का लेवल टच किया है। अमेरिकी सरकार का शटडाउन अभी भी जारी है, जिससे सोने में निवेश बढ़ रहा है। अमेरिकी शटडाउन के चलते शुक्रवार को पेरोल डेटा जारी नहीं हो सका और इसमें देरी हो रही है। इससे अमेरिका का इकोनॉमिक आउटलुक और भी अस्पष्ट हो गया है। अमेरिका में सरकारी कार्यक्रम और सेवाएं जारी रखने को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और संसद के बीच कोई समझौता न हो पाने के बाद सरकारी फाइनेंसिंग पर रोक (शटडाउन) शुरू हो गई। इससे अनिश्चितता का माहौल पैदा हो गया है। अमेरिकी सीनेट 30 सितंबर को फंडिंग एक्सटेंशन को पास करने में विफल रही।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी आंकड़ों की रिलीज में देरी के कारण अब ट्रेडर्स अमेरिकी इकोनॉमी पर अधिक स्पष्टता के लिए प्राइवेट रिपोर्ट्स पर निर्भर हैं। साथ ही अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व को मॉनटेरी पॉलिसी से जुड़े फैसले लेने में भी कठिनाई हो रही है। ब्याज दरों में अभी भी अक्टूबर के अंत में 0.25 प्रतिशत की कटौती की उम्मीद है। अगर ऐसा हुआ तो गोल्ड की डिमांड और बढ़ेगी।

जैसे-जैसे ब्याज दरें बढ़ती हैं, सोने की कीमत गिरती है क्योंकि उच्च ब्याज दरें, बॉन्ड में निवेशों को अधिक आकर्षक बनाती हैं। ब्याज दरें कम होने पर निवेशक सेफ एसेट माने जाने वाले गोल्ड में निवेश बढ़ा देते हैं।

इस साल सोना 50 प्रतिशत उछला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें