Gold Loan Interest Rate: अगर आप सोना बेचने की बजाय उससे पैसा निकालना चाहते हैं, तो गोल्ड लोन एक अच्छा ऑप्शन है। इस समय सरकारी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, PNB और SBI में सबसे कम ब्याज दरों पर गोल्ड लोन दे रहे हैं। भारत में गोल्ड लोन की मांग साल 2025 में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। देश में इसकी ग्रोथ 122 फीसदी साल-दर-साल बढ़कर 2.94 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यह उछाल सोने के बढ़ते दामों की वजह से ज्यादा है। अब गोल्ड गिरवी रखने पर ज्यादा पैसा लोगों को कीमतों के कारण लोगों को मिल रहा है।