Get App

Income Tax: यहां जानें इनकम टैक्स की 5 टर्म्स, टैक्स से जुड़ी बातें समझना हो जाएगा आसान

Income Tax: इनकम टैक्स से जुड़े कई शब्द जैसे—फाइनेंशियल ईयर, असेसमेंट ईयर, TDS, डिडक्शन, एक्सेम्प्शन आदिअक्सर सुनने में आते हैं, लेकिन आम लोग इनके बीच का फर्क ठीक से नहीं समझ पाते

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 7:14 AM
Income Tax: यहां जानें इनकम टैक्स की 5 टर्म्स, टैक्स से जुड़ी बातें समझना हो जाएगा आसान
Income Tax: सही टैक्स प्लानिंग और रिटर्न भरने के लिए इन शब्दों का मतलब जानना जरूरी है।

Income Tax: इनकम टैक्स से जुड़े कई शब्द जैसे—फाइनेंशियल ईयर, असेसमेंट ईयर, TDS, डिडक्शन, एक्सेम्प्शन आदिअक्सर सुनने में आते हैं, लेकिन आम लोग इनके बीच का फर्क ठीक से नहीं समझ पाते। सही टैक्स प्लानिंग और रिटर्न भरने के लिए इन शब्दों का मतलब जानना जरूरी है। ताकि, हर व्यक्ति बिना कंफ्यूजन के अपनी इनकम और टैक्स को समझ सके।

इनकम टैक्स से जुड़े कई शब्द सुनने में एक जैसे लगते हैं, लेकिन उनके मतलब अलग होते हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही शब्दों को आसान भाषा में समझा रहे हैं ताकि आपको टैक्स समझने में कोई दिक्कत न हो।

1. फाइनेंशियल ईयर और असेसमेंट ईयर

फाइनेंशियल ईयर (FY): यह वह साल होता है जब आप कमाई करते हैं और टैक्स भरते हैं। यह हर साल 1 अप्रैल से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म होता है। जैसे अगर आपने 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 के बीच कमाई की है, तो वह 2017-18 आपका फाइनेंशियल ईयर होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें