Income Tax: इनकम टैक्स से जुड़े कई शब्द जैसे—फाइनेंशियल ईयर, असेसमेंट ईयर, TDS, डिडक्शन, एक्सेम्प्शन आदिअक्सर सुनने में आते हैं, लेकिन आम लोग इनके बीच का फर्क ठीक से नहीं समझ पाते। सही टैक्स प्लानिंग और रिटर्न भरने के लिए इन शब्दों का मतलब जानना जरूरी है। ताकि, हर व्यक्ति बिना कंफ्यूजन के अपनी इनकम और टैक्स को समझ सके।