सरकार इनकम टैक्स के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इसके लिए फरवरी में सरकार ने लोकसभा में इनकम टैक्स बिल 2025 पेश किया था। फिर इसे विचार के लिए एक ससंदीय समिति के पास भेज दिया गया था। संसदीय समिति ने इस बिल पर अपनी सिफारिशें सौंप दी है। इसमें इस बिल के कुछ प्रस्तावों में बदलाव करने की सलाह सरकार को दी गई है। इसमें एक सिफारिश इनकम टैक्स बिल 2025 के क्लॉज 206 से जुड़ी है।