Get App

Income Tax bill : नया इनकम टैक्स बिल तैयार, CBDT चेयरमैन रवि अग्रवाल से जाने इसमें क्या है खास

New Income Tax Bill : रवि अग्रवाल ने आगे कहा कि सरकार लोगों के नए टैक्स रिजीम में लाने की कोशिश में है। अभी करीब नए टैक्स रिजीम में 75 फीसदी टैक्सपेयर हैं। इनकम टैक्स छूट के बाद नए रिजीम में 95- 97 फीसदी टैक्सपेयर्स होंगे। टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स रिटर्न भरना आसान बनाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2025 पर 7:14 PM
Income Tax bill : नया इनकम टैक्स बिल तैयार, CBDT चेयरमैन रवि अग्रवाल से जाने इसमें क्या है खास
New Income Tax Bill : रवि अग्रवाल ने कहा कि नए एक्ट में AI और डिजिटल इकोनॉमी का पूरा ख्याल रखा गया है। इसमें संसद कमिटियों की सिफारिशों को शामिल किया जाएगा

Income Tax : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में ये कहा था कि नया इनकम टैक्स बिल जल्द संसद में रखा जाएगा। इसके बाद आयकर से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव हो सकते हैं। नए इनकम टैक्स बिल में क्या खास होगा,इस पर CBDT चेयरमैन रवि अग्रवाल ने सीएनबीसी आवाज़ संवाददाता आलोक प्रियदर्शी से खास बातचीत की। इस बातचीत में रवि अग्रवाल ने कहा कि 64 साल पुराने एक्ट में लगातार बदलाव होता रहा है। अब इसे नए और मॉडर्न एक्ट में बदलने का समय है। नया एक्ट टैक्सपेयर्स की सहूलियत के हिसाब से है। इसमें पुराने और बेकार प्रावधानों को हटाया गया है। यह पुराने एक्ट की तुलना में लगभग आधा होगा।

रवि अग्रवाल ने आगे कहा कि नए एक्ट में AI और डिजिटल इकोनॉमी का पूरा ख्याल रखा गया है। इसमें संसद कमिटियों की सिफारिशों को शामिल किया जाएगा। सरकार लोगों के नए टैक्स रिजीम में लाने की कोशिश में है। अभी करीब नए टैक्स रिजीम में 75 फीसदी टैक्सपेयर हैं। इनकम टैक्स छूट के बाद नए रिजीम में 95- 97 फीसदी टैक्सपेयर्स होंगे। टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स रिटर्न भरना आसान बनाएंगे।

Experts views : शॉर्ट टर्म में निफ्टी 24050 से ऊपर जाने के लिए तैयार, लार्ज कैप स्टॉक में कमाई के बेहतर मौके

ऑनलाइन गेमिंग GST पर पुनर्विचार नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें