कई टैक्सपेयर्स के आईटीआर की प्रोसेसिंग हो गई है। उनके बैंक अकाउंट में रिफंड का पैसा भी आ गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया है कि कुल वेरिफायड आईटीआर की संख्या 7,13,00,901 है, जिनमें से 22 अगस्त तक 73.71 फीसदी आईटीआर को प्रोसेसिंग हो चुकी है। इसका मतलब है कि 26.29 फीसदी यानी 1,87,47,804 करोड़ आईटीआर की प्रोसेसिंग बाकी है। जिन टैक्सपेयर्स के आईटीआर की प्रोसेसिंग नहीं हुई है, उनके मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कुछ को आईटीआर की स्क्रूटनी का डर है तो कुछ को आईटीआर में किसी तरह की गलती की आशंका है।