Get App

Income Tax Refund: इनकम टैक्स रिफंड मिलने में क्यों हो रही देरी, क्या करें टैक्सपेयर्स? जानिए डिटेल

Income Tax Refund: इनकम टैक्स रिफंड में देरी को लेकर टैक्सपेयर्स परेशान हैं। किसी को ‘Defective Return’ नोटिस मिला है तो किसी का रिटर्न महीनों से ‘Under Processing’ है। जानिए रिफंड अटकने की असली वजहें और वो जरूरी कदम जो टैक्सपेयर्स को अभी उठाने चाहिए।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 3:00 PM
Income Tax Refund: इनकम टैक्स रिफंड मिलने में क्यों हो रही देरी, क्या करें टैक्सपेयर्स? जानिए डिटेल
ITR फाइल करने के बाद वेरिफिकेशन न करने पर रिटर्न अमान्य हो जाता है और रिफंड रुक जाता है।

Income Tax Refund: पिछले कुछ महीनों से बड़ी संख्या में टैक्सपेयर्स अपने इनकम टैक्स रिफंड में हो रही देरी को लेकर परेशान हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं कि रिटर्न फाइल करने के हफ्तों, यहां तक कि महीनों बाद भी रिफंड अब तक जारी क्यों नहीं हुआ।

कई मामलों में रिटर्न ‘Under Processing’ दिख रहा है, कुछ को ‘Defective Return’ नोटिस मिला है, जबकि कई टैक्सपेयर्स को देरी का कारण ही समझ नहीं आ रहा। ऐसे में सवाल उठता है- आखिर रिफंड में देरी क्यों हो रही है, और टैक्सपेयर्स को समय पर रिफंड पाने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए?

सोशल मीडिया पर बढ़ती शिकायतें

पिछले कुछ महीनों में टैक्स रिफंड में देरी आम हो गई है। कई लोगों ने लिखा है कि उन्होंने रिवाइज्ड रिटर्न (Revised Return) फाइल किया है या फिर फॉरेन इन्वेस्टमेंट, कैपिटल गेन या एडवांस टैक्स पेमेंट जैसी जटिल एंट्रीज के कारण रिफंड का इंतजार कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें