नौकरी करने वाले लोग फॉर्म 16 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन बढ़ा दी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) ने 27 मई को इस बारे में बताया। अब इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर, 2025 हो गई है। आम तौर पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई होती है। लेकिन, इस बार आईटीआर फॉर्म्स में कई बदलाव किए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अभी ऑनलाइन रिटर्न फाइलिंग के लिए यूटिलिटीज इश्यू नहीं किए हैं। इसलिए टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाई गई है।
