Get App

Income Tax Return 2025: नौकरी करने वाले टैक्सपेयर्स का फॉर्म 16 का इंतजार कब खत्म होगा?

Income Tax Return 2025: सैलरीड टैक्सपेयर्स के इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए फॉर्म 16 जरूरी है। दरअसल फॉर्म 16 में एंप्लॉयी की सैलरी इनकम की पूरी जानकारी होती है। इसमें यह जानकारी होती है कि संबंधित वित्त वर्ष में कंपनी की तरफ से एंप्लॉयीज को सैलरी पैकेज के रूप में कुल कितने अमाउंट का पेमेंट हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 29, 2025 पर 2:49 PM
Income Tax Return 2025: नौकरी करने वाले टैक्सपेयर्स का फॉर्म 16 का इंतजार कब खत्म होगा?
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर, 2025 हो गई है। आम तौर पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई होती है।

नौकरी करने वाले लोग फॉर्म 16 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन बढ़ा दी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) ने 27 मई को इस बारे में बताया। अब इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर, 2025 हो गई है। आम तौर पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई होती है। लेकिन, इस बार आईटीआर फॉर्म्स में कई बदलाव किए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अभी ऑनलाइन रिटर्न फाइलिंग के लिए यूटिलिटीज इश्यू नहीं किए हैं। इसलिए टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाई गई है।

फॉर्म 16 में होती हैं कई अहम जानकारियां

सैलरीड टैक्सपेयर्स के इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने के लिए फॉर्म 16 जरूरी है। दरअसल Form 16 में एंप्लॉयी की सैलरी इनकम की पूरी जानकारी होती है। इसमें यह जानकारी होती है कि संबंधित वित्त वर्ष में कंपनी की तरफ से एंप्लॉयीज को सैलरी पैकेज के रूप में कुल कितने अमाउंट का पेमेंट हुआ है। इसमें टैक्स डिडक्टेड एक सोर्स (TDS) की जानकारी भी होती है। कंपनी हर महीने टैक्स काटने के बाद एंप्लॉयी के सैलरी अकाउंट में सैलरी ट्रांसफर करती है। टीडीएस अमाउंट को कंपनी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास डिपॉजिट करती है। कंपनी वित्त वर्ष की शुरुआत में ही एंप्लॉयीज की सैलरी के हिसाब से हर महीने टैक्स काटना शुरू कर देती है।

आईटीआर फाइलिंग के लिए जरूरी है फॉर्म 16

सब समाचार

+ और भी पढ़ें