ITR 2025: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने वालों के लिए राहत भरी खबर है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ITR फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि टैक्सपेयर्स को समय पर रिटर्न भरने में कोई दिक्कत न हो और उन्हें काफी समय मिल सके।