Income Tax Return: असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने की समय पास आने लगा है। टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी है कि वह अंतिम समय में होने वाली परेशानी से बचने के लिए सभी डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखें। सैलरी क्लास के लिए आईटीआर फाइल करने के लिए फॉर्म 16 एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। सैलरी क्लास के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है। फॉर्म 16 में सैलरी क्लास यानी नौकरीपेशा व्यक्ति की इनकम और टैक्स की जानकारी होती है। फॉर्म 16 एक सालाना प्रमाण पत्र है जो कंपनी जारी करती है। इसमें नौकरीपेश की सैलरी से काटे गए टैक्स की भी जानकारी होती है। किसी भी नियोक्ता और कंपनी के लिए असेसमेंट ईयर में 15 जून या उससे पहले जारी किया जाना आवश्यक है।