म्यूचुअल फंड्स खासकर इसकी इक्विटी स्कीमों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। वे इक्विटी फंड्स में निवेश से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। अगर आपको भी म्यूचुअल फंड्स की यूनिट्स बेचने से फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में मुनाफा हुआ है तो उस पर आपको टैक्स चुकाना पड़ सकता है। इस बारे में टैक्स के नियमों को जान लेना जरूरी है। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वाले लोगों को इसके प्रॉफिट पर टैक्स के नियमों को जान लेना चाहिए।
