कई टैक्सपेयर्स बैंक अकाउंट में रिफंड आने का इंतजार कर रहे हैं। आम तौर पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के 20-45 दिन के अंदर रिफंड का पैसा आ जाता है। लेकिन, इस बार रिफंड आने में देर हो रही है। मनीकंट्रोल से बातचीत में कई टैक्सपेयर्स ने रिफंड में देरी के बारे में बताया। कई टैक्सपेयर्स ने तो आईटीआर फाइल करने के बाद तुरंत इसे ई-वेरिफाय कर दिया था। इसके बावजूद रिफंड नहीं आया है।