सरकार ने यूनियन बजट 2025 में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। वित्तमंत्री ने इनकम टैक्स के नियमों को आसान बनाने का ऐलान किया। उन्होंने टैक्स में भी कमी की है। अब सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं है। नौकरी करने वाले लोगों को तो सालाना 12.75 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं रह गई है। इसके अलावा उन्होंने इनकम टैक्स के स्लैब में भी बदलाव किया है। इससे अब ज्यादा इनकम वाले लोगों को भी पहले के मुकाबले कम टैक्स चुकाना होगा। लेकिन, शर्त यह है कि ये सभी फायदे सिर्फ उन लोगों को मिलेंगे जो इनकम टैक्स की नई रीजीम का इस्तेमाल करेंगे।