सोशल मीडिया पर एक खबर चल रही है। इसमें कहा जा रहा है कि बुजुर्गों को अब इनकम टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। सरकार आजादी के 75 साल पूरे होने पर बुजुर्गों को बहुत बड़ा तोहफा देने जा रही है। 75 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को अब इनकम टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। सवाल है कि क्या खबर सच है? इस बार में खुद सरकार ने स्पष्टीकरण पेश किया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। आइए जानते हैं कि इस पोस्ट में क्या कहा गया है।