Get App

क्या सीनियर सिटीजंस को अब इनकम टैक्स नहीं चुकाना होगा? जानिए क्या है सच

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्हाट्सएप पर खबर चल रही है कि बुजुर्गों को अब इनकम टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। सरकार आजादी के 75 साल पूरे होने पर बुजुर्गों को बहुत बड़ा तोहफा देने जा रही है। 75 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को अब इनकम टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2024 पर 3:54 PM
क्या सीनियर सिटीजंस को अब इनकम टैक्स नहीं चुकाना होगा? जानिए क्या है सच
इंडिया में बुजुर्गों यानी सीनियर सिटीजंस की दो कैटेगरी है।

सोशल मीडिया पर एक खबर चल रही है। इसमें कहा जा रहा है कि बुजुर्गों को अब इनकम टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। सरकार आजादी के 75 साल पूरे होने पर बुजुर्गों को बहुत बड़ा तोहफा देने जा रही है। 75 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को अब इनकम टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। सवाल है कि क्या खबर सच है? इस बार में खुद सरकार ने स्पष्टीकरण पेश किया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। आइए जानते हैं कि इस पोस्ट में क्या कहा गया है।

सरकार ने खबर को अफवाह बताया है

पीआईबी ने अपने पोस्ट में कहा है कि सोशल मीडिया और व्हाट्सअप पर बुजुर्गों (Senior Citizens) को इनकम टैक्स से छूट मिलने को लेकर मैसेज सर्कुलेट हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि सरकार आजादी के 75 साल पूरे होने पर बुजुर्गों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। यह तोहफा इनकम टैक्स से छूट की है। 75 साल और इससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्ग इसके दायरे में आएंगे। कई लोग ऐसे मैसेज पर भरोसा कर रहे हैं। लेकिन, यह खबर पूरी तरह से झूठी है।

आजादी के 75 साल पर ऐसा कोई प्लान नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें