यूनियन बजट में इनकम टैक्स की नई रीजीम को अट्रैक्टिव बनाने के ऐलान किए गए। स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाया गया। टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया। एनपीएस में एंप्लॉयर के कंट्रिब्यूशन पर डिडक्शन बढ़ाया गया। इसके बावजूद जो टैक्सपेयर्स टैक्स डिडक्शन और एग्जेम्प्शन का पूरा लाभ उठाते हैं, उन्हें ओल्ड टैक्स रीजीम अट्रैक्टिव लगती है। लेकिन, टैक्स कैलकुलेशन से पता चलता है कि भले ही ओल्ड रीजीम अट्रैक्टिव लगती है लेकिन नई रीजीम में मिड से हाई टैक्स ब्रैकेट वाले टैक्सपेयर्स की 13,000-16,250 रुपये ज्यादा टैक्स-सेविंग्स हो सकती है।