Har Ghar Tiranga Campaign: पोस्ट ऑफिस से घर बैठे ऑनलाइन मंगाए तिरंगा, जानें क्या है प्रक्रिया और कितना लगेगा पैसा
Har Ghar Tiranga Campaign 3.0: पिछले साल भी सरकार की ओर से 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया गया था। 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस अभियान का एक आकर्षण इसके नागरिकों के लिए 'हर घर तिरंगा' सर्टिफिकेट प्राप्त करना भी है
Har Ghar Tiranga Campaign 3.0: झंडे 1 अगस्त से 13 अगस्त तक भारतीय डाक की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं (Photo- cnbctv18.com)
Har Ghar Tiranga Campaign 3.0: भारत 15 अगस्त को अपने 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है। इस बीच, 'हर घर तिरंगा अभियान 3.0' के तहत देश भर के डाकघरों में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज बेचा जा रहा है। भारत सरकार ने दो साल पहले सभी नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया था। झंडे 1 अगस्त से 13 अगस्त तक भारतीय डाक की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अगस्त 2024 से कर चुके हैं, जो अगले 6 दिन तक चलेगा।
इससे पहले 28 जुलाई, 2024 को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सबसे हालिया 'मन की बात' एपिसोड में लोगों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपने घर पर तिरंगा फहराने और "हर घर तिरंगा" परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में पिछले दो वर्षों में लोगों की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।
साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से शुरू किया गया 'हर घर तिरंगा' अभियान अब अपने तीसरे साल में एंट्री कर चुका है। इस साल, इस अभियान में 13 अगस्त को एक विशेष 'तिरंगा बाइक रैली' भी शामिल होगी, जिसमें बीजेपी सांसद शामिल होंगे। यह रैली प्रगति मैदान स्थित 'भारत मंडपम' से शुरू होगी और प्रतिष्ठित 'इंडिया गेट' से होते हुए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में समाप्त होगी।
पीएम मोदी ने की कैंपेन की शुरुआत
स्वतंत्रता दिवस 2024 से पहले 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने 9 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर अपनी डिस्पले पिक्चर (DP) बदलकर 'तिरंगा' (भारतीय ध्वज) लगाया था। पीएम मोदी ने देशवासियों से 'हर घर तिरंगा' अभियान में शामिल होने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से 'हर घर तिरंगा' अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाने की अपील की।
प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी डिस्पले पिक्चर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, "जैसे-जैसे इस साल का स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है, आइए फिर से हर घर तिरंगा अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल रहा हूं और आप सभी से आग्रह करता हूं कि ऐसा करके हमारे तिरंगे का सम्मान करने में मेरा साथ दें।" पीएम मोदी ने लोगों से 'हर घर तिरंगा डाट कॉम (https://harghartiranga.com)' पर अपनी सेल्फी शेयर करने का भी आग्रह किया।
तिरंगा ऑनलाइन कैसे खरीदें?
- तिरंगा ऑर्डर करने के लिए पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट https://www.epostoffice.gov.in/ProductDetails/Guest_productDetails लिंक पर क्लिक करें।
- अब क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
- इसके बाद प्रोडक्ट (products) सेक्शन के तहत नजर आ रहे 'नेशनल फ्लैग (National Flag)' यानी तिरंगे पर क्लिक करें और कार्ट में शामिल करके आगे बढ़ें।
- अब Buy now पर क्लिक करें, फिर से मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP वेरीफाई करें।
- अब तिरंगे के भुगतानन के लिए प्रोसिड टू पेमेंट (Proceed to Payment) ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके लिए देशवासियों को 25 रुपये चुकाने होंगे।
'हर घर तिरंगा' सर्टिफिकेट कैसे करें डाउनलोड?
- 'हर घर तिरंगा' सर्टिफिकेट के लिए सबसे पहले harghartiranga.com पर जाएं और 'Upload Selfie' विकल्प चुनें।
- अभियान में हिस्सा लेने के लिए "Click to Participate" पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, राज्य और देश समेत अन्य डिटेल्स देनी होगी।
- फिर आपको Read and Agree ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट करनी होगी।
- इसके बाद आपको submit बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी सेल्फी को इस्तेमाल के लिए इजाजत देनी होगी।
- फिर अपना सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए Generate Certificate पर क्लिक करें।
- इसे डाउनलोड बटन का उपयोग करके अपने पास रख सकते हैं या दिए गए विकल्पों का उपयोग करके इसे ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं।