भारत अपनी आज़ादी के 78 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। यह हमारी अपनी वित्तीय आज़ादी पर विचार करने का भी अच्छा समय है। आज कई युवा प्रोफेशनल वित्तीय स्वतंत्रता, समय से पहले रिटायरमेंट (या FIRE) की इच्छा रखते हैं। अर्ली रिटायमेंट का रुझान लगातार बढ़ रहा है। FIRE की मूल सोच यह है कि 58 या 60 वर्ष की आयु तक काम करने के बजाय (जो अधिकांश कंपनियों में आधिकारिक सेवानिवृत्ति की आयु है), आप इस तरह से बचत और निवेश करें कि आप वेतन पर निर्भर रहने के बजाय जीवन यापन के लिए पर्याप्त धन जुटा सकें।