Get App

देश के 43 बैंक घटकर होंगे 28! चेक कीजिए कहीं आपका अकाउंट तो नहीं होने वाला है शिफ्ट

मोदी सरकार अब 21 बैंकों को एक करेगी। केंद्र सरकार बैंकों की सर्विस को बेहतर बनाने और लागत को कम करने के लिए बैंकों को जोड़ रही है। अब सरकार बैंकिंग सर्विस को बेहतर बनाने और कॉस्ट कम करने के लिए रीजनल रूरल बैंक (RRB) का चौथा विलय शुरू कर चुकी है। सरकार 43 ग्रामीण बैंकों को संख्य घटाकर 28 पर लाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 05, 2024 पर 4:30 PM
देश के 43 बैंक घटकर होंगे 28! चेक कीजिए कहीं आपका अकाउंट तो नहीं होने वाला है शिफ्ट
केंद्र सरकार बैंकों की सर्विस को बेहतर बनाने और लागत को कम करने के लिए बैंकों को जोड़ रही है।

मोदी सरकार अब 21 बैंकों को एक करेगी। केंद्र सरकार बैंकों की सर्विस को बेहतर बनाने और लागत को कम करने के लिए बैंकों को जोड़ रही है। अब सरकार बैंकिंग सर्विस को बेहतर बनाने और कॉस्ट कम करने के लिए रीजनल रूरल बैंक (RRB) का चौथा विलय शुरू कर चुकी है। सरकार 43 ग्रामीण बैंकों को संख्य घटाकर 28 पर लाएगी। यानी, 21 बैंक बाकी बैंकों को साथ जुड़ जाएंगे और 43 की संख्या घटकर 28 हो जाएगी। ऐसा होने पर जो बैंक एक होंगे उन बैंकों के ग्राहकों के अकाउंट दूसरे बैंक शिफ्ट हो जाएंगे।

किन राज्यों में होगा RRB का विलय?

वित्त मंत्रालय ने बताया कि 15 RRB का विलय किया जाएगा। इस योजना में एक राज्य-एक RRB का सिद्धांत अपनाया गया है, जिससे सर्विस बेहतर और किफायती हो सकेंगी। जिन राज्यों में RRB का विलय होगा, उनमें आंध्र प्रदेश (4 RRB), उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल (3-3 RRB) और बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान (2-2 RRB) शामिल हैं।

तेलंगाना: आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक (APGVB) के एसेट्स और दायित्वों को तेलंगाना ग्रामीण बैंक और APGVB के बीच बांटने के बाद तेलंगाना में RRB का विलय किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें