Get App

बिना ATM कार्ड के निकाल सकते हैं पैसा, SBI और ICICI बैंक दे रहे हैं ये सर्विस

Cash Withdrawal Without ATM Card: कई बार ऐसा होता है कि हम घर से बिना कैश के निकल जाते हैं और रास्ते में याद आता है कि जेब में कैश नहीं है। जब कैश लेने के लिए एटीएम में जाते हैं तो याद करते हैं कि हम एटीएम कार्ड लाना भूल गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2023 पर 6:52 PM
बिना ATM कार्ड के निकाल सकते हैं पैसा, SBI और ICICI बैंक दे रहे हैं ये सर्विस
कार्डलेस कैश निकालने का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को संबंधित बैंक का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।

Cash Withdrawal Without ATM Card: कई बार ऐसा होता है कि हम घर से बिना कैश के निकल जाते हैं और रास्ते में याद आता है कि जेब में कैश नहीं है। जब कैश लेने के लिए एटीएम में जाते हैं तो याद करते हैं कि हम एटीएम कार्ड लाना भूल गए हैं। अप परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बिना एटीएम या डेबिट कार्ड के भी कैश निकाल सकते हैं। कुछ बैंकों के एटीएम से बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के भी पैसे निकाल लेते हैं। कार्डलेस कैश निकालने का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को संबंधित बैंक का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। यहां दिए गए बैंकों के लिए कार्डलेस कैश निकालने का पूरा तरीका बताया हुआ है।

एसबीआई बैंक (SBI Bank )

एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग योनो ऐप डाउनलोड करें और 'योनो कैश' पर क्लिक करें।

अकाउंट नंबर चुनें और निकाले जानें वाला पैसा डालें जाने वाली अमाउंट डालें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें