Cash Withdrawal Without ATM Card: कई बार ऐसा होता है कि हम घर से बिना कैश के निकल जाते हैं और रास्ते में याद आता है कि जेब में कैश नहीं है। जब कैश लेने के लिए एटीएम में जाते हैं तो याद करते हैं कि हम एटीएम कार्ड लाना भूल गए हैं। अप परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बिना एटीएम या डेबिट कार्ड के भी कैश निकाल सकते हैं। कुछ बैंकों के एटीएम से बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के भी पैसे निकाल लेते हैं। कार्डलेस कैश निकालने का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को संबंधित बैंक का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। यहां दिए गए बैंकों के लिए कार्डलेस कैश निकालने का पूरा तरीका बताया हुआ है।