Get App

इंडियन बैंक ने लॉन्च की दो नई एफडी स्कीमें, 444 दिनों की स्कीम पर मिलेगा 7.90% इंटरेस्ट

Indian Bank: इंडियन बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए दो नई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाएं लॉन्च की है। इंडियन बैंक की दोनों योजनाओं का नाम IND SECURE और IND GREEN रखा गया है। वहीं, IND Super 400 Days और IND Supreme 300 Days योजनाओं को 8 मई 2025 से बंद कर दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 15, 2025 पर 6:16 PM
इंडियन बैंक ने लॉन्च की दो नई एफडी स्कीमें, 444 दिनों की स्कीम पर मिलेगा 7.90% इंटरेस्ट
Indian Bank: इंडियन बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए दो नई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाएं लॉन्च की है।

Indian Bank: इंडियन बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए दो नई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाएं लॉन्च की है। इंडियन बैंक की दोनों योजनाओं का नाम IND SECURE और IND GREEN रखा गया है। वहीं, IND Super 400 Days और IND Supreme 300 Days योजनाओं को 8 मई 2025 से बंद कर दिया गया है।

नई एफडी स्कीमें

IND SECURE

यह एक रिटेल टर्म डिपॉजिट योजना है जिसकी मैच्योरिटी पीरियड 444 दिन है। इसमें 1,000 रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये से कम तक निवेश किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें