Indian Bank: इंडियन बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए दो नई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाएं लॉन्च की है। इंडियन बैंक की दोनों योजनाओं का नाम IND SECURE और IND GREEN रखा गया है। वहीं, IND Super 400 Days और IND Supreme 300 Days योजनाओं को 8 मई 2025 से बंद कर दिया गया है।