भारत सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों को निर्देश दिये हैं। सरकार ने दूरसंचार ऑपरेटरों - रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल को निर्देश दिया है कि वे भारतीय मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने वाली सभी आने वाली अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉलों को ब्लॉक करें। दूरसंचार विभाग (DoT) ने जारी एक एडवाइजरी में कहा कि ऐसी सूचना मिली है कि जालसाज भारतीय नागरिकों को भारतीय मोबाइल नंबर दिखाकर अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल कर रहे हैं और साइबर अपराध और फाइनेंशियल फ्रॉड कर रहे हैं।