Indian Railway: भारतीय रेलवे से रोजाना लाखों की संख्या में लोग ट्रैवल करते हैं। भारत की अधिकतर आबादी जनरल ट्रेन से सफर करती है। यही कारण है कि ज्यादातर लोग जाने के लिए महीनो पहले रेलवे की टिकट बुक करते हैं। हमेशा टिकट करने के लिए मारामारी रहती है और कई बार लोगों को टिकट नहीं मिलती। टिकट वेटिंग में चली जाती है और फिर भी नहीं मिलता। कई बार रेलवे स्टेशनों पर भी जनरल टिकट मिलने में भी मारामारी होती है। लोग टिकट खरीदने के लिए घंटों लंबी लाइन में खड़े होते हैं। इसके बाद भी कई बार रेलवे टिकट नहीं मिलता है। यहां आपको इस परेशानी से निकलने का तरीका बता रहे हैं। आप इस ऐप के जरिये जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे का UTS ऐप है जिसके जरिये जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।