Get App

Indian Railways: खुशखबरी! दीवाली-छठ पर रेलवे की राउंड ट्रिप स्कीम; 20% सस्ता मिलेगा रिटर्न टिकट

Indian Railways: त्योहारों पर यात्रियों को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने राउंड ट्रिप टिकट स्कीम शुरू की है। इस योजना में रिटर्न टिकट पर बेस किराए में 20% तक की छूट मिलेगी। जानिए इस स्कीम का फायदा उठाने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।

Suneel Kumarअपडेटेड Aug 16, 2025 पर 5:57 PM
Indian Railways: खुशखबरी! दीवाली-छठ पर रेलवे की राउंड ट्रिप स्कीम; 20% सस्ता मिलेगा रिटर्न टिकट
रेलवे की राउंड ट्रिप स्कीम का फायदा उठाने के लिए पहले ऑनवर्ड यानी जाने का टिकट बुक करना अनिवार्य है।

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए यात्रियों के लिए स्पेशल राउंड ट्रिप स्कीम शुरू की है। इसका मकसद दीवाली और छठ जैसे खास त्योहारों पर टिकट बुकिंग को आसान बनानाइस योजना के तहत यात्री अब रिटर्न टिकट पर बेस किराए में 20% की छूट पा सकेंगे। इससे ट्रेनों का दोनों दिशाओं में बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा।

रेलवे की राउंड ट्रिप स्कीम क्या है?

यह स्कीम 14 अगस्त 2025 से लागू हुई है। इसे खासकर दीवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों में भीड़ कम करने के लिए शुरू किया गया है। यात्री निर्धारित तारीखों के अंदर ऑनवर्ड और रिटर्न टिकट एक साथ बुक कर सकते हैं। छूट केवल रिटर्न टिकट के बेस किराए पर मिलेगी।

इसका मतलब है कि अगर आपको परिवार के साथ त्योहार मनाने दिल्ली से लखनऊ जाना है और फिर वापस आना है, तो आपका इस स्कीम फायदा उठा सकेंगे। इसके लिए आपको दिल्ली से लखनऊ का टिकट बुक करते समय लखनऊ से वापस दिल्ली आने का टिकट भी बुक करना होगा। और छूट इसी वापसी वाले टिकट के किराये पर मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें