Get App

Indian Railways: UTS ऐप से निकाला गया लोकल ट्रेन का टिकट कैसे करें कैंसिल, ऐसे मिलेगा पूरा पैसा

Indian railway UTS Ticket Cancel: लोकल ट्रेन या अनरिजर्वड टिकट निकालने के लिए इंडियन रेलवे वे UTS ऐप लॉन्च किया था। इसके जरिए आप खिड़की में न जाकर अपने स्मार्टफोन से टिकट निकाल सकते हैं। अब सवाल ये है कि क्या UTS ऐप से निकाले गए टिकट को आप कैंसिल कर सकते हैं, जानिए पूरी रिपोर्ट

Jitendra Singhअपडेटेड Aug 19, 2024 पर 12:54 PM
Indian Railways: UTS ऐप से निकाला गया लोकल ट्रेन का टिकट कैसे करें कैंसिल, ऐसे मिलेगा पूरा पैसा
Indian railway UTS Ticket Cancel: रेलवे ने यूटीएस मोबाइल ऐप पर जियो-फेंसिंग प्रतिबंध की बाहरी सीमा (UTS Outer Limit) को खत्म कर दिया गया है।

भारतीय रेलवे (Indian Railways) को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। अनारक्षित श्रेणी के टिकट खरीदने के लिए इंडियन रेलवे ने साल 2014 में UTS ऐप लॉन्च किया था। अब इस ऐप के जरिए आप दिल्ली में बैठकर आसानी से मुंबई लोकल ट्रेन का भी टिकट खरीद सकते हैं। यानी इसके तहत अब यूटीएस मोबाइल ऐप पर जियो-फेंसिंग प्रतिबंध की बाहरी सीमा (UTS Outer Limit) को खत्म कर दिया गया है। यात्रियों को टिकट बुक करने के एक घंटे के भीतर लोकल ट्रेन और गैर-उपनगरीय ट्रेनों के मामले में तीन घंटे के भीतर ट्रेन पकड़नी होगी। नहीं तो टिकट अवैध माना जाएगा।

UTS वेबसाइट के मुताबिक, 200 किलोमीटर तक की लोकल ट्रेन से टिकट सिर्फ यात्रा के दिन ही खरीदना होगा। इसके अलावा UTS ऐप के जरिए अब आप डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से भी टिकट खरीद सकते हैं। इस पर लगने वाले सभी तरह की सर्विस चार्ज (service charges) खत्म कर दी गई है।

क्या है UTS?

यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप शुरू करने का मुख्य मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना है। यूटीएस ऐप की मदद से यात्री बिना लाइन में लगे अपना टिकट निकाल सकते है। वो भी बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए। हालांकि यूटीएस ऐप सिर्फ अनारक्षित टिकट बुक करने के लिए है। इसमें प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक पास जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें