भारतीय रेलवे (Indian Railways) को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। अनारक्षित श्रेणी के टिकट खरीदने के लिए इंडियन रेलवे ने साल 2014 में UTS ऐप लॉन्च किया था। अब इस ऐप के जरिए आप दिल्ली में बैठकर आसानी से मुंबई लोकल ट्रेन का भी टिकट खरीद सकते हैं। यानी इसके तहत अब यूटीएस मोबाइल ऐप पर जियो-फेंसिंग प्रतिबंध की बाहरी सीमा (UTS Outer Limit) को खत्म कर दिया गया है। यात्रियों को टिकट बुक करने के एक घंटे के भीतर लोकल ट्रेन और गैर-उपनगरीय ट्रेनों के मामले में तीन घंटे के भीतर ट्रेन पकड़नी होगी। नहीं तो टिकट अवैध माना जाएगा।