Get App

Indore Gold Price: इंदौर में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी, जानें आज का भाव

Indore Gold Price: इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेज़ी देखने को मिली। कारोबारियों के अनुसार, सोने की कीमत में 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2024 पर 7:01 PM
Indore Gold Price: इंदौर में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी, जानें आज का भाव
Indore Gold Price: इंदौर में सोने के भाव में तेजी आई है।

Indore Gold Price: इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेज़ी देखने को मिली। कारोबारियों के अनुसार, सोने की कीमत में 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है, जिससे सोना अब 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी की कीमत में भी 700 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है, जिसके बाद चांदी का भाव 82,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

इसके अलावा, चांदी के सिक्कों की कीमत में भी इजाफा हुआ है, जो अब 900 रुपये प्रति नग पर पहुंच गई है। बाजार में इस वृद्धि के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव को मुख्य कारण बताया जा रहा है।

त्योहारी सीजन और विवाह समारोहों के चलते सोने-चांदी की मांग में इजाफा होने की संभावना है, जिससे कीमतों में और भी बढ़ोतरी हो सकती है। निवेशकों और ग्राहकों को इस मूल्य वृद्धि के मद्देनजर अपने निर्णय लेने की सलाह दी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें