Get App

IndusInd Bank के ग्राहकों को क्या अपने पैसे की चिंता करनी चाहिए?

IndusInd Bank Share: इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में लैप्सेज की खबर ने इनवेस्टर्स को परेशान किया है। 11 मार्च को बैंक के स्टॉक्स 27 फीसदी टूट गए। लैप्सेज की यह खबर तब आई जब आरबीआई ने बैंक के सीईओ सुमंत कठपालिया को 3 साल का एक्सटेंशन देने से इनकार कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 12, 2025 पर 11:24 AM
IndusInd Bank के ग्राहकों को क्या अपने पैसे की चिंता करनी चाहिए?
पिछले कुछ सालों में कई बैंकों के बड़े संकट में फंसने के मामले आ चुके हैं। 2020 में Yes Bank, 2021 में RBL Bank और 2004 में Global Trust Bank इसके उदाहरण हैं।

इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में लैप्सेज की खबर ने बैंक के ग्राहकों को भी परेशान किया है। बैंक ने 10 मार्च को इस लैप्सेज के बारे स्टॉक एक्सचेंजों को बताया। 11 मार्च को बैंक के स्टॉक्स 27 फीसदी टूट गए। यह बताता है कि लैप्सेज की खबर ने निवेशकों को बेचैन किया है। घबराहट में निवेशकों ने 11 मार्च को बड़ी बिकवाली की, जिससे शेयर क्रैश कर गए। यह खबर तब आई जब आरबीआई ने बैंक के सीईओ सुमंत कठपालिया को 3 साल का एक्सटेंशन देने से इनकार कर दिया। केंद्रीय बैंक ने कठपालिया को सिर्फ एक साल का एक्सटेंशन दिया है। सवाल है कि क्या इंडसइंड बैंक के ग्राहकों को अपने पैसे की चिंता करनी चाहिए?

बैंकों को डूबने से बचाता रहा है RBI

बैंकिंग सेक्टर के एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक के संकट में फंसने पर डिपॉजिटर्स के पैसे को बचाने के लिहाज से RBI का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है। पिछले कुछ सालों में कई बैंकों के बड़े संकट में फंसने के मामले आ चुके हैं। 2020 में Yes Bank, 2021 में RBL Bank और 2004 में Global Trust Bank इसके उदाहरण हैं। 2008 में ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस के बाद ICICI Bank में लिक्विडिटी की समस्या हुई थी। इसके अलावा भी कई छोटे बैंकों के संकट में डूबने के मामले सामने आ चुके हैं। RBI ने हर बार सही वक्त पर बड़ा फैसला लिया और ग्राहकों के पैसे को डूबने से बचाया।

IndusInd Bank के बड़े संकट में फंसने के आसार नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें