Get App

इलाज के लिए 10 लाख रुपये दे रही है सरकार, अभी करें रजिस्ट्रेशन, फटाफट मिलेगा फायदा

Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana: चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजा के तहत प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने पर 10 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में करा सकते हैं। इसका फायदा राजस्थान सरकार दे रही है। इसमें सीटी स्कैन, एमआरआई, किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट ट्रांसप्लांट की सुविधाएं फ्री में मुहैया कराई जा रही हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Dec 26, 2022 पर 3:31 PM
इलाज के लिए 10 लाख रुपये दे रही है सरकार, अभी करें रजिस्ट्रेशन, फटाफट मिलेगा फायदा
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का फायदा राजस्थान के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाता है

Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana: राजस्थान में इन दिनों राज्य सरकार की एक सरकार की एक सरकारी योजना काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। इस योजना के बारे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी सार्वजनिक तौर पर चर्चा कर चुके हैं। इस योजना का नाम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) है। इस योजना के तहत राजस्थान सरकार लोगों को 10 लाख रुपये तक का इलाज कराने की सुविधा फ्री में मुहैया करा रही है। इस योजना में सीटी स्कैन, एमआरआई, किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट ट्रांसप्लांट की सुविधा फ्री में मिलती है।

अब तक इस योजना का फायदा 29 लाख से अधिक लोग ले चुके हैं। अगर आप आप भी फायदा लेना चाहते हैं तो तुरंत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस योजना में प्राइवेट अस्पतालों में 10 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज करा सकते हैं।

कैसे उठाएं फायदा

अगर आप भी इस योजना का लाभ हासिल करना चाहते हैं तो परिवार की महिला मुखिया के नाम से बने जन आधार कार्ड की जरूरत होती है। अगर आपके पास जन आधार कार्ड है तो इसकी मदद से परिवार को ई-मित्र से ऑनलाइन के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे देश में सिरर्फ 41 फीसदी आबादी के पास स्वास्थ्य बीमा है। वहीं राजस्थान में आज 90 फीसदी लोगों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवर किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्र की सबसे बड़ी योजना के रूप में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जनता को दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें