कार खरीदने के बाद उसका इंश्योरेंस कराना भी बेहद ज्यादा जरूरी है। दरअसल इंश्योरेंस कराने से दुर्घटना, टूटने-फूटने या फिर उसके चोरी हो जाने पर उसकी आर्थिक भरपाई करने में सहायता मिलती है। हालांकि अगर आपकी कार चोरी हो जाती है और आपको उसका इंश्योरेंस क्लेम करना है तो आपको इससे जुड़ी कुछ पेचीदगी के बारे में जानना भी जरूरी है। बता दें कि कार चोरी होने की घटना में अगर आपके पास गाड़ी की केवल एक ही चाबी है तो आपको क्लेम हासिल करने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। जब भी आप नई गाड़ी लेते हैं तो आपको दो चाबी दी जाती है।