LIC Plan : लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी एलआईसी ने 5 सितंबर से प्रभावी न्यू पेंशन प्लस (New Pension Plus) पेश किया है। यह एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, यूनिट लिंक्ड, इंडिविजुअल पेंशन प्लान है, जो व्यवस्थित और अनुशासित बचत के जरिए एक कॉर्पस यानी बड़ा फंड तैयार करने में मदद करता है। इस फंड को अवधि पूरी होने पर एक एन्युटी प्लान खरीदकर नियमित इनकम में तब्दील किया जा सकता है।