जून में लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ अच्छी रही। इस दौरान इस सेक्टर का कुल प्रीमियम सालाना 14.8 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 42,434 करोड़ रुपये रहा। प्रमुख इंश्योरेंस कंपनियों की बात करें HDFC लाइफ की परफॉर्मेंस काफी बेहतर रही। प्रीमियम और एन्युलाइज्ड प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE), दोनों सेगमेंट में कंपनी की परफॉर्मेंस अच्छी रही।