Life Insurance vs Term Insurance: परिवार की फाइनेंशियल सुरक्षा के लिए जीवन बीमा (Life Insuarance) एक बेस्ट ऑप्शन है। खासकर अगर आप परिवार के मुख्य कमाई करने वाले सदस्य हैं। जीवन बीमा मुख्य रूप से दो केटेगरी बांटा जाता है, टर्म इंश्योरेंस और पारंपरिक लाइफ इंश्योरेंस। दोनों का मकसद एक ही है, बीमा धारक के निधन के बाद परिवार को फाइनेंशियल सुरक्षा देना। हालांकि, इनके स्ट्रक्चर, कॉस्ट और फायदों में काफी अंतर होता है। सही विकल्प चुनने के लिए इन दोनों योजनाओं को समझना जरूरी है।