Get App

जीवन बीमा Vs टर्म इंश्योरेंस? आपके लिए कौनसा है बेस्ट, जानें फायदे और नुकसान

Life Insurance vs Term Insurance: परिवार की फाइनेंशियल सुरक्षा के लिए जीवन बीमा (Life Insuarance) एक बेस्ट ऑप्शन है। खासकर अगर आप परिवार के मुख्य कमाई करने वाले सदस्य हैं। जीवन बीमा मुख्य रूप से दो केटेगरी बांटा जाता है, टर्म इंश्योरेंस और पारंपरिक लाइफ इंश्योरेंस

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 6:10 PM
जीवन बीमा Vs टर्म इंश्योरेंस? आपके लिए कौनसा है बेस्ट, जानें फायदे और नुकसान
Life Insurance vs Term Insurance: परिवार की फाइनेंशियल सुरक्षा के लिए जीवन बीमा (Life Insuarance) एक बेस्ट ऑप्शन है।

Life Insurance vs Term Insurance: परिवार की फाइनेंशियल सुरक्षा के लिए जीवन बीमा (Life Insuarance) एक बेस्ट ऑप्शन है। खासकर अगर आप परिवार के मुख्य कमाई करने वाले सदस्य हैं। जीवन बीमा मुख्य रूप से दो केटेगरी बांटा जाता है, टर्म इंश्योरेंस और पारंपरिक लाइफ इंश्योरेंस। दोनों का मकसद एक ही है, बीमा धारक के निधन के बाद परिवार को फाइनेंशियल सुरक्षा देना। हालांकि, इनके स्ट्रक्चर, कॉस्ट और फायदों में काफी अंतर होता है। सही विकल्प चुनने के लिए इन दोनों योजनाओं को समझना जरूरी है।

क्या है टर्म इंश्योरेंस?

टर्म इंश्योरेंस एक आसान और सस्ता जीवन बीमा विकल्प है, जो केवल जोखिम कवरेज देता है। यदि पॉलिसी पीरियड के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो नामित व्यक्ति को एक तय अमाउंट मिल जाता है। हालांकि, अगर पॉलिसी पीरियड पूरी हो जाती है और बीमित व्यक्ति जीवित रहता है, तो कोई पैसा वापस नहीं मिलता है।

टर्म इंश्योरेंस के फायदे:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें