केंद्र सरकार किसानों के फसल के नुकसान की भरपाई के लिए पीएम फसल बीमा योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों की रबी और खरीफ फसलों का बीमा किया जाता है। खास बात यह है कि इस पीएम फसल बीमा योजना में सिर्फ 2 फीसदी प्रीमियम पर खरीफ फसलों का बीमा किया जाता है। बाकी प्रीमियम सरकार की ओर से भरा जाता है। किसानों के फसलों की बर्बादी की भरपाई सरकार की ओर से बीमा के जरिए की जाती है। महाराष्ट्र के एक प्याज उत्पादक किसान ने भी इस योजना का फायदा उठाया है। किसान श्रेयस तुकाराम ने अपनी पांच एकड़ प्याज की फसल का बीमा कराया था।