इंश्योरेंस के मामले में ULIP तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। ULIP यानि यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान। यह एक तरह का जीवन बीमा है, जिसमें निवेश के साथ लाइफ इंश्योरेंस कवरेज भी है। ULIP में निवेश पर, भुगतान किए गए प्रीमियम का एक हिस्सा लाइफ इंश्योरेंस कवरेज देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वहीं प्रीमियम का बाकी हिस्सा पॉलिसीहोल्डर की पसंद के फंड में लगाया जाता है, जैसे कि इक्विटी, डेट या दोनों। यह पॉलिसीहोल्डर की जोखिम उठाने की क्षमता पर बेस्ड होता है।