Get App

ULIP खरीदना अच्छा या बुरा सौदा? Zerodha CEO नितिन कामत की क्या है राय

ULIP लंबी अवधि के निवेश साधन हैं, जिनमें न्यूनतम लॉक-इन अवधि 5 साल होती है।नितिन कामत ने अपने पोस्ट में Zero1 का एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में बताया गया है कि ULIP खरीदना क्यों एक खराब आइडिया है।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 9:41 AM
ULIP खरीदना अच्छा या बुरा सौदा? Zerodha CEO नितिन कामत की क्या है राय
नितिन कामत का कहना है कि ULIP पर कमीशन हाई होने के कारण ज्यादातर ULIP बैंकों द्वारा बेचे जाते हैं।

इंश्योरेंस के मामले में ULIP तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। ULIP यानि यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान। यह एक तरह का जीवन बीमा है, जिसमें निवेश के साथ लाइफ इंश्योरेंस कवरेज भी है। ULIP में निवेश पर, भुगतान किए गए प्रीमियम का एक हिस्सा लाइफ इंश्योरेंस कवरेज देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वहीं प्रीमियम का बाकी हिस्सा पॉलिसीहोल्डर की पसंद के फंड में लगाया जाता है, जैसे कि इक्विटी, डेट या दोनों। यह पॉलिसीहोल्डर की जोखिम उठाने की क्षमता पर बेस्ड होता है।

ULIP में निवेश फायदे का सौदा या नहीं? स्टॉक ब्रोकर और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जीरोधा के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत ने इस पर अपनी राय शेयर की है। उनका मानना है कि ULIP, निवेश और बीमा दोनों ही मामलों में एक खराब चॉइस हैं। इन प्रोडक्ट्स पर कमीशन हाई होने के कारण ज्यादातर ULIP बैंकों द्वारा बेचे जाते हैं।

बीमा और निवेश को अलग रखना अच्छा और सस्ता आइडिया

नितिन कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'ULIP​ निवेश और बीमा, इन दोनों दुनिया का बेस्ट होने का वादा करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि ये दोनों ही मोर्चों पर सबसे खराब ऑफरिंग करते हैं। ULIP में कमीशन हाई होता है, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको मिलने वाला बीमा कवर पर्याप्त नहीं होता है।' कामत ने आगे कहा, 'आपके लिए बीमा और निवेश को अलग करके डायरेक्ट म्यूचुअल फंड में निवेश करना और टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना बेहतर है। यह बहुत सस्ता भी है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें