Get App

सिर्फ एक मेडिकल इमरजेंसी बना सकती है दिवालिया, जानिए क्यों जरूरी है हेल्थ, मोटर और होम इंश्योरेंस?

Insurance Importance in India: सिर्फ एक मेडिकल इमरजेंसी आपकी सालों की बचत खत्म कर सकती है। भारत में हेल्थ, व्हीकल और होम इंश्योरेंस क्यों जरूरी हैं, आइए एक्सपर्ट से जानते हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड May 04, 2025 पर 9:22 PM
सिर्फ एक मेडिकल इमरजेंसी बना सकती है दिवालिया, जानिए क्यों जरूरी है हेल्थ, मोटर और होम इंश्योरेंस?
भारत में कई लोग कार और हेल्थ का बीमा तो कराते हैं, लेकिन घर का बीमा करना भूल जाते हैं।

Insurance Importance in India: भारत में बीमा अब सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि आपकी आर्थिक सुरक्षा का अहम हिस्सा बन चुका है। कोई भी मेडिकल इमरजेंसी, सड़क हादसा या प्राकृतिक आपदा कई परिवारों को वित्तीय संकट में डाल सकती है। और सबसे बड़ी बात कि ऐसा हर दिन हो रहा है। इसके बावजूद देश की बड़ी आबादी अभी भी बीमा को गंभीरता से नहीं लेती।

गंभीर बीमारियों, एक्सीडेंट्स और प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीमा की अहमियत पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। फाइनेंशियल एक्सपर्ट का मानना है कि बीमा न होना अब अपनी सारी जमा-पूंजी को दांव पर लगाने जैसा हो सकता है।

भारत में बीमा की पहुंच कम क्यों है?

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के सीएमओ और डायरेक्ट सेल्स हेड विवेक चतुर्वेदी कहते हैं, “इंश्योरेंस ओवरऑल फाइनेंशियल प्लानिंग का अहम हिस्सा होना चाहिए।” लेकिन, चिंता की बात ये है कि भारत में नॉन-लाइफ इंश्योरेंस की पहुंच अभी भी 1% से भी कम है। यह दुनिया के अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं और विकसित देशों से काफी पीछे है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें