Get App

World No Tobacco Day: आपके स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए भी हानिकारक हो सकता है धू्म्रपान

World No Tobacco Day: लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की कीमत कई फैक्टर पर निर्भर करती है और ऐसा ही एक अहम कारक एक व्यक्ति के धूम्रपान (Smoking) करने या तंबाकू (Tobacco) खाने की आदत है। अगर आप धूम्रपान करते हैं और अपने लिए लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने पर विचार कर रहे हैं, तो इन सभी बिंदुओं पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है

Edited By: Shubham Sharmaअपडेटेड May 31, 2023 पर 12:42 PM
World No Tobacco Day: आपके स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए भी हानिकारक हो सकता है धू्म्रपान
World No Tobacco Day: आपके स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए भी हानिकारक हो सकता है धू्म्रपान

World No Tobacco Day: जब फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) की बात आती है, तो लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) आपकी प्लानिंग का हिस्सा जरूर होना चाहिए। यह आपके परिवार के कमाऊ सदस्य के न होने की स्थिति में आपके परिवार की आर्थिक मदद करता है। लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की कीमत कई फैक्टर पर निर्भर करती है और ऐसा ही एक अहम कारक एक व्यक्ति के धूम्रपान (Smoking) करने या तंबाकू (Tobacco) खाने की आदत है। अगर आप धूम्रपान करते हैं और अपने लिए लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने पर विचार कर रहे हैं, तो इन सभी बिंदुओं पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है।

इसमें कोई शक नहीं है कि धूम्रपान आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। हालांकि, यह आपके टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए भी हानिकारक है। कई लाइफ इंश्योरर्स के अंडर राइटिंग नियमों के अनुसार, एक ग्राहक की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम का सामान्य रूप से किसी भी दूसरे फैक्टर की तुलना में उसकी धूम्रपान की आदतों का ज्यादा असर पड़ता है।

टर्म इंश्योरेंस कंपनियां अपने ग्राहकों को दो ग्रुप में बांटती हैं, जैसे वे अपने ग्राहकों को उनके लिंग, रोजगार आदि के आधार पर विभाजित करती हैं, उसी तरह ग्राहकों को उनकी धूम्रपान करने की आदत के आधार पर- इसमें धूम्रपान करने वाले और धूम्रपान न करने वाले दो अलग-अलग कैटेगरी होती है। जब अंडरराइटिंग मानदंड और रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखा जाता है, तो एक धूम्रपान करने वाला आखिर में एक धूम्रपान न करने वाले व्यक्ति की तुलना में ज्यादा प्रीमियम भरेगा।

लोगों के स्वास्थ्य पर धूम्रपान की वजह से पड़ने वाले असर के कारण धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम पर काफी बड़ा असर पड़ता है। दशकों से, धूम्रपान फेफड़ों के कैंसर, स्ट्रोक, हृदय रोग और ट्यूबरक्लोसिस जैसी कई जानलेवा बीमारियों का प्रमुख कारण रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें