अगर आप मोटा मुनाफा कमाने के लिए निवेश के मौके की तलाश में है तो आपको हर गिरावट पर सोना खरीदने की जरूरत है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सोने में गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह दी है। उसने कहा है कि घरेलू बाजार में करीब 69,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोने की खरीदारी की जा सकती है। कमोडिटी एक्सचेंज पर करीब 2,250 डॉलर प्रति औंस पर निवेश किया जा सकता है। घरेलू बाजार में सोने का टारगेट 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा जबकि विदेशी बाजार में 2,650 डॉलर प्रति औंस होगा।
