Get App

गोल्ड में अभी लगाएं पैसा, एक तोले पर 12,000 रुपए का प्रॉफिट, बस 5 महीने करें इंतजार

मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि गोल्ड में रिस्क प्रीमियम बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में निवेशकों को हर गिरावट के मौके का इस्तेमाल खरीदारी के लिए करना चाहिए। उसने 69,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर निवेश करने की सलाह दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2024 पर 6:35 PM
गोल्ड में अभी लगाएं पैसा, एक तोले पर 12,000 रुपए का प्रॉफिट, बस 5 महीने करें इंतजार
घरेलू बाजार में सोने का टारगेट 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा जबकि विदेशी बाजार में 2,650 डॉलर प्रति औंस होगा।

अगर आप मोटा मुनाफा कमाने के लिए निवेश के मौके की तलाश में है तो आपको हर गिरावट पर सोना खरीदने की जरूरत है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सोने में गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह दी है। उसने कहा है कि घरेलू बाजार में करीब 69,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोने की खरीदारी की जा सकती है। कमोडिटी एक्सचेंज पर करीब 2,250 डॉलर प्रति औंस पर निवेश किया जा सकता है। घरेलू बाजार में सोने का टारगेट 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा जबकि विदेशी बाजार में 2,650 डॉलर प्रति औंस होगा।

इंडिया में गोल्ड की कीमतों में स्थिरता

ब्रोकरेज फर्म ने गोल्ड (Gold) की अच्छी डिमांड को देखते हुए यह प्राइस टारगेट दिया है। जियोपॉलिटिकल टेंशन से गोल्ड का अट्रैक्शन बढ़ा है। 30 मई को स्पॉट गोल्ड (Spot Gold) 0.6 फीसदी गिरकर 2,325.73 डॉलर प्रति औंस था। 29 मई को इसमें 1 फीसदी गिरावट आई थी। अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स (US Gold Futures) भी 0.8 फीसदी गिरकर 2,323.40 डॉलर प्रति औंस था। इंडिया में गोल्ड की कीमतों में स्थिरता है। 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,210 रुपये है। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 67,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

डॉलर में मजबूती से गोल्ड में नरमी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें