Get App

Investment Tips: क्या मिडकैप म्यूचुअल फंड में हर महीने 10000 सिप से 15 साल में 1 करोड़ मिलेगा?

Mid cap mutual fund: हर महीने 10,000 के सिप से 15 साल में एक करोड़ रुपये का फंड तैयार हो सकता है। यह मुमकिन है लेकिन इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती। 15 साल में 1 करोड़ रुपये के फंड के लिए आपके इनवेस्टमेंट का औसत सालाना रिटर्न करीब 18 फीसदी होना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 4:19 PM
Investment Tips: क्या मिडकैप म्यूचुअल फंड में हर महीने 10000 सिप से 15 साल में 1 करोड़ मिलेगा?
हर साल सिप अमाउंट को बढ़ाने से आपका टारगेट फंड जल्द तैयार हो सकता है या पहले से तय समय में आप ज्यादा बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

कई सालों तक छोटा-बड़ा निवेश करने के बाद अब लोगों को म्यूचुअल फंड के रिटर्न के बारे में पता चल गया है। कई इनवेस्टर्स लॉन्ग टर्म के लिए हर महीने सिप से म्यूचुअल फंड की स्कीम में इनवेस्ट कर रहे हैं। कुछ लोग तो हर साल सिप से अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। सवाल है कि क्या म्यूचुअल फंड की स्कीम में हर महीने 10,000 रुपये के सिप इनवेस्टमेंट से 15 साल में एक करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाएगा? मनीकंट्रोल ने एक्सपर्ट से बात कर जवाब जानने की कोशिश की।

एक करोड़ के लिए सालाना औसत 18 फीसदी रिटर्न जरूरी

एक्सपर्ट ने बताया कि हर महीने 10,000 के सिप से 15 साल में एक करोड़ रुपये का फंड तैयार हो सकता है। यह मुमकिन है लेकिन इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती। 15 साल में 1 करोड़ रुपये के फंड के लिए आपके इनवेस्टमेंट का औसत सालाना रिटर्न करीब 18 फीसदी होना चाहिए। यह किसी मिडकैप फंड (Midcap Fund) के लिए औसत से ज्यादा रिटर्न है। अगर स्कीम का सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी रहता है तो 15 साल में करीब 50-52 लाख रुपये का फंड तैयार होगा।

सिर्फ एक मिडकैप फंड में निवेश करने में बड़ा रिस्क

सब समाचार

+ और भी पढ़ें