कई सालों तक छोटा-बड़ा निवेश करने के बाद अब लोगों को म्यूचुअल फंड के रिटर्न के बारे में पता चल गया है। कई इनवेस्टर्स लॉन्ग टर्म के लिए हर महीने सिप से म्यूचुअल फंड की स्कीम में इनवेस्ट कर रहे हैं। कुछ लोग तो हर साल सिप से अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। सवाल है कि क्या म्यूचुअल फंड की स्कीम में हर महीने 10,000 रुपये के सिप इनवेस्टमेंट से 15 साल में एक करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाएगा? मनीकंट्रोल ने एक्सपर्ट से बात कर जवाब जानने की कोशिश की।