Get App

Compounding Power: 500 रुपये की SIP बना सकती है करोड़पति! लंबे समय की इंवेस्टिंग ताकत को समझें

कुछ लोग म्यूचुअल फंड में कम समय के लिए निवेश करते हैं तो कुछ लोग लॉन्ग टर्म के लिए म्यूचुअल फंड में इंवेस्टमेंट करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि अगर यही निवेश आप 40 साल तक जारी रखते हैं, तो आपको करोड़ों रुपये का रिटर्न मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 26, 2024 पर 11:06 PM
Compounding Power: 500 रुपये की SIP बना सकती है करोड़पति! लंबे समय की इंवेस्टिंग ताकत को समझें
लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट से लोगों को काफी मिलता है।

म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को कई ऐसे मौके मिलते हैं, जिसके जरिए वो लॉन्ग टर्म में अच्छा मुनाफा हासिल कर लेते हैं। कुछ लोग म्यूचुअल फंड में कम समय के लिए निवेश करते हैं तो कुछ लोग लॉन्ग टर्म के लिए म्यूचुअल फंड में इंवेस्टमेंट करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि अगर यही निवेश आप 40 साल तक जारी रखते हैं, तो आपको करोड़ों रुपये का रिटर्न मिल सकता है। यही कंपाउंडिंग की ताकत है।

कंपाउंडिंग

आसान शब्दों में कहें तो थोड़ा-थोड़ा सा नियमित निवेश लंबे समय में बहुत बड़ा फायदा दिला सकता है। म्यूचुअल फंड में SIP और लंप सम इंवेस्टमेंट दोनों ही कंपाउंडिंग का फायदा देते हैं। लेकिन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, SIP निवेश का तरीका ज्यादा लोकप्रिय है। भारत में कुछ म्यूचुअल फंड में सिर्फ 100 रुपये मासिक SIP से भी निवेश शुरू किया जा सकता है, लेकिन ज्यादातर म्यूचुअल में न्यूनतम SIP राशि 500 रुपये है। आइए आज हम आपको दिखाते हैं कि देश की कुछ सबसे पुरानी और सफल म्यूचुअल फंड स्कीम में पिछले कुछ सालों में 500 रुपये मासिक SIP करने पर कैसा रिटर्न मिला है।

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें