डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने अपने सामान्य ग्राहकों के लिए चुनिंदा अवधि की एफडी पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट पर 50 बेस प्वाइंट की कटौती कर दी है। डीसीबी बैंक की ऑफीशियल वेबसाइट के मुताबिक यह नई इंटरेस्ट रेट 11 अगस्त 2023 के प्रभावी होंगी। डीसीबी बैंक के अलावा एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, इंडसइंड जैसे बड़े बैंकों ने भी पिछले दो महीनों में चुनिंदा अवधि पर एफडी दरों में कटौती की है।