Credit Cards

FD @ 9% Interest: 15 महीने की एफडी पर 9% की दर से ब्याज! कौन बैंक दे रहा इतना तगड़ा रिटर्न?

Top Interest Paying FD Bank:शेयर मार्केट में पूंजी घट भी सकती है और बुरे केस में तो डूब भी सकती है। वहीं एफडी में निवेश पर एक रिस्क बैंक के डूबने का भी है लेकिन यहां पूरा पैसा नहीं डूब सकता है। हालांकि यहां एक शिकायत ये रहती है कि रिटर्न अच्छा नहीं है। हालांकि अब कुछ बैंक 15 महीने की अवधि तक के निवेश पर 9 फीसदी तक का रिटर्न दे रहे हैं

अपडेटेड Aug 03, 2024 पर 9:50 AM
Story continues below Advertisement
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) 444 दिनों की अवधि वाले एफडी पर 9 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। (File Photo)

Top Interest Paying FD Bank: शेयर मार्केट की चकाचौंध में लंबे समय से निवेश के पसंदीदा विकल्प रहे फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की चमक थोड़ी फीकी पड़ रही है। हालांकि अगर कायदे से रिसर्च करके पैसे लगाए जाएं तो एफडी से अभी भी बिना फिक्र सुरक्षित रिटर्न हासिल किया जा सकता है। शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव वाले रिस्क से दूर 9 फीसदी का रिटर्न हासिल कर सकते हैं। कुछ ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं जो सीनियर सिटीजंस को 1 करोड़ रुपये से कम की जमा पर 15 महीने तक की अवधि के एफडी पर 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं। यहां ऐसे ही 10 बैंकों के बारे में जानकारी दी जा रही है जो 15 महीने की अवधि के लिए शानदार दर पर ब्याज दे रहे हैं। इस डेटा को पैसाबाजार ने कंपाइल किया है।

इन बैंकों में मिल रहा FD पर तगड़ा ब्याज

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) 444 दिनों की अवधि वाले एफडी पर 9 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 12 महीने के अवधि की एफडी पर 8.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। 12 महीने की एफडी के लिए बंधन बैंक 8.35 फीसदी और इंडसइंड बैंक 8.25 फीसदी ब्याज दे रहे हैं। डीबीएस बैंक 376 दिनों की एफडी पर 8 फीसदी करूर व्यास बैंक 444 दिनों की एफडी पर 8 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं। फेडरल बैंक में 400 दिनों और कोटक महिंद्रा बैंक में 390 दिनों की एफडी पर 7.9 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) 444 दिनों की एफडी पर 7.8 फीसदी की दर से ब्याज दे रहे हैं।


कितना सुरक्षित है एफडी में निवेश?

स्टॉक मार्केट की तुलना में एफडी में निवेश काफी सुरक्षित है। सीनियर सिटीजन्स के लिए निवेश का यह सुरक्षित का विकल्प है क्योंकि इसमें उतार-चढ़ाव से नहीं जूझना होता है। एफडी में एक निश्चित रिटर्न मिलता है जबकि शेयर मार्केट में पूंजी घट भी सकती है और बुरे केस में तो डूब भी सकती है। वहीं एफडी में निवेश पर एक रिस्क बैंक के डूबने का भी है लेकिन यहां पूरा पैसा नहीं डूब सकता है। केंद्रीय बैंक RBI की सब्सिडियीर डिपॉजिट इंश्योंरेस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) एफडी की 5 लाख रुपये तक की जमा पर गांरटी देती है यानी कि 5 लाख रुपये तक का निवेश बैंक डूबने के बावजूद सुरक्षित रहेगा।

Sovereign Gold Bonds: अगस्त 2016 के इश्यू के लिए फाइनल रिडेंप्शन प्राइस तय

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।