Get App

Sovereign Gold Bond Scheme : डिस्काउंट पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का शानदार मौका, लेकिन पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें

Sovereign Gold Bond Scheme : सरकार ने आरबीआई के परामर्श से निवेशकों को डिस्काउंट देने का फैसला भी किया है। अगर आप इसे खरीदते समय डिजिटल पेमेंट करते हैं तो आपको प्रति ग्राम 50 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे निवेशकों के लिए इश्यू प्राइस 5,561 रुपए प्रति ग्राम सोना होगा।

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Mar 06, 2023 पर 2:39 PM
Sovereign Gold Bond Scheme : डिस्काउंट पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का शानदार मौका, लेकिन पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें
अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के ज़रिए सोने में निवेश करना चाहते हैं तो एक बेहतरीन मौका है।

Sovereign Gold Bond Scheme : अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के ज़रिए सोने में निवेश करना चाहते हैं तो एक बेहतरीन मौका है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 की अगली किश्त के लिए इश्यू प्राइस 5,611 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। इस स्कीम की चौथी सीरीज आज यानी 6 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रही है और निवेशक इसमें 5 दिनों तक निवेश कर सकेंगे, यानी इसकी अंतिम तारीख 10 मार्च है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 3 मार्च को एक बयान में कहा कि गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,611 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है।

भारतीय रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) जारी करता है। यह स्कीम नवंबर 2015 में शुरू की गई थी। इसका मकसद फिजिकल गोल्ड की मांग को कम करना और घरेलू बचत का एक हिस्सा सोने की खरीद के लिए इस्तेमाल को बढ़ावा देना है।

डिजिटल पेमेंट पर 50 रुपये का डिस्काउंट

सरकार ने आरबीआई के परामर्श से निवेशकों को डिस्काउंट देने का फैसला भी किया है। अगर आप इसे खरीदते समय डिजिटल पेमेंट करते हैं तो आपको प्रति ग्राम 50 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। आरबीआई ने कहा, 'ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,561 रुपए प्रति ग्राम सोना होगा।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें