Sovereign Gold Bond Scheme : अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के ज़रिए सोने में निवेश करना चाहते हैं तो एक बेहतरीन मौका है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 की अगली किश्त के लिए इश्यू प्राइस 5,611 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। इस स्कीम की चौथी सीरीज आज यानी 6 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रही है और निवेशक इसमें 5 दिनों तक निवेश कर सकेंगे, यानी इसकी अंतिम तारीख 10 मार्च है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 3 मार्च को एक बयान में कहा कि गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,611 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है।