GIFT CITY: गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी को गिफ्ट सिटी (GIFT CITY) के नाम से भी जाना जाता है। ये गिफ्ट सिटी भारत के गुजरात में अहमदाबाद जिले में स्थित एक सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक है। यह भारत का पहला ऑपरेशनल ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी और इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर है, जिसे गुजरात सरकार ने ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के रूप में प्रमोट किया है। 2020 में GIFT IFSC ने फाइनेंशियल इंडस्ट्री में 10वीं रैंक और ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर इंडेक्स में उभरते फाइनेंशियल सेंटर में टॉप रैंक हासिल की थी। जून 2023 में इसे एचएसबीसी, जेपी मॉर्गन और बार्कलेज जैसी 23 से अधिक मल्टी नेशनल कंपनियों ने अपना गढ़ बनाया। इसके अलावा, यहां 35 फिनटेक एन्टिटीज, 30.6 बिलियन डॉलर की एवरेज डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम वाले दो इंटरनेशनल स्टॉक एक्सचेंज, साथ ही 75 ज्वैलर्स के साथ भारत का पहला इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज भी शामिल है।