Get App

प्रेशर कुकर बनाने वाली यह कंपनी कल लॉन्च करेगी अपनी FD स्कीम, मिलेगा 8% तक ब्याज, जानिए डिटेल

हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड (Hawkins Cookers Ltd) का फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम कल मंगलवार 20 सितंबर को लॉन्च होने वाला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2022 पर 9:38 PM
प्रेशर कुकर बनाने वाली यह कंपनी कल लॉन्च करेगी अपनी FD स्कीम, मिलेगा 8% तक ब्याज, जानिए डिटेल
हॉकिन्स ने पिछले साल भी एफडी पर निवेशकों को यही रेट ऑफर किया था

हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड (Hawkins Cookers Ltd) का फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम कल मंगलवार 20 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। कंपनी अपने एफडी पर निवेशकों को 8 फीसदी तक का रिटर्न ऑफर कर रही है। बता दें कि हॉकिन्स ने पिछले साल भी एफडी में निवेश पर यही रेट ऑफर किया था।

हॉकिन्स कुकर्स ने बताया कि ये एफडी तीन अवधि के होंगे- 13 महीने, 24 महीने और 36 महीने और इन पर क्रमश: 7.5%, 7.75% और 8% सालाना ब्याज मिलेगा।

RBI ने इस साल रेपो रेट में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने पिछले कुछ महीनों में अपने एफडी के रेट बढ़ाए हैं। हालांकि हॉकिन्स कुकर्स ने अपनी एफडी स्कीम पर पिछले साल का रेट ही ऑफर किया है।

न्यूनतम 25,000 करना होगा निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें