फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पैसों को निवेश करने के सबसे पसंदीदा और सुरक्षित जरियों में से एक माना जाता है। अगर आप भी अपने पैसों को एफडी स्कीम में जमा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक ने कुछ चुनिंदा अवधि पर ग्राहकों को लिए एफडी पर इंटरेस्ट रेट को घटा दिया है। इस ताजा अपडेट के बाद अब बैंक के ग्राहको को 7 दिनों से 10 सालों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी से 7.20 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट की पेशकश कर रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को एफडी पर 3.5% से 7.75% के हिसाब से ब्याज का फायदा दिया जाएगा। एफडी पर यह नई दरें 1 अक्टूबर 2023 से प्रभावी मानी जाएगीं।