अभिषेक अनेजा
अभिषेक अनेजा
यह वित्त वर्ष कुछ ही दिन में खत्म होने जा रहा है। 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष 2022-23 शुरू हो जाएगा। हम आपको ऐसे 4 जरूरी काम के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें 31 मार्च से पहले खत्म कर लेना ठीक रहेगा। आपको एक बार यह चेक कर लेना होगा कि इनमें से आपने क्या-क्या कर लिया है। अगर कोई बचा हुआ है तो उसे 31 मार्च तक आप पूर कर सकते हैं।
टैक्स-सेविंग के लिए इनवेस्टमेंट
सालाना 1.5 लाख रुपये इनवेस्ट कर टैक्स छूट का फायदा उठाने की इजाजत है। इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी में उन इंस्ट्रूमेंट्स का जिक्र है, जिनमें इनवेस्ट करने पर टैक्स छूट मिलेगी। इनमें जीवन बीमा, पीपीएफ, म्यूचुअल फंड्स की टैक्स सेविंग्स स्कीम शामिल हैं। अगर आपने इस सेक्शन के तहत पहले ही 1.5 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट कर लिया है तो आप नेशनल पेंशन स्कीम में 50,000 रुपये इनवेस्ट कर सकते हैं। सेक्शन 80सीसीडी के तहत पेंशन स्कीम में इनवेस्टमेंट पर टैक्स छूट मिलती है। आप सेक्शन 80डी के तहत मेडीक्लेम पॉलिसी के प्रीमियम पर भी टैक्स छूट का दावा कर सकते हैं।
2. वित्त वर्ष 2020-21 का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर दें
अगर आपने तय समयसीमा से पहले इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है। या आप वित्त वर्ष 2020-21 के इनकम टैक्स रिटर्न को रिवाइज करना चाहते हैं तो आप 31 मार्च, 2022 से पहले यह काम कर सकते हैं। इसके बाद आपको वित्त वर्ष 2020-21 के आईटीआर को फाइल करने या रिवाइज करने की सुविधा नहीं मिलेगी। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करना या कम इनकम दिखाने पर आप पर पेनाल्टी लग सकती है।
3. पैन को आधार से लिंक कर दें
अगर आपने अपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है तो यह काम 31 मार्च तक जरूर कर दें। आधार को पैन से लिंक करने की सीमा पहले ही कई बार बढ़ाई जा चुकी है। ऐसा नहीं करने पर आपका पैन इनऑपरेटिव हो सकता है। आपके खिलाफ इनकम टैक्स विभाग कार्रवाई भी कर सकता है।
4. ए़डवाॉन्स टैक्स जमा कर दें
अगर आप टैक्स 10,000 रुपये से ज्यादा बनता है तो आपके लिए एडवान्स टैक्स चुकाना जरूरी होता है। अगर आपको इंट्रेस्ट, कैपिटल गेंस या रेंट से इनकम होती है तो आपको वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपनी टैक्स लायबिलिटी कैलकुलेट करने की जरूरत है। अगर आप पर 10,000 रुपये से ज्यादा टैक्स बनता है तो फिर एडवान्स टैक्स 31 मार्च तक चुका देना ठीक रहेगा। एक वित्त वर्ष में चार बार एडवान्स टैक्स जमा किया जाता है। इसके लिए 15 जून, 15 सितंबर, 15 दिसंबर और 15 मार्च की सीमा तय है। अगर आप 31 मार्च तक अपना 90 फीसदी एडवान्स टैक्स नहीं चुकाते हैं तो आपको अतिरिक्त इंट्रेस्ट चुकाना होगा।
(लेखक CA हैं )
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।