वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2023 के दौराम महिलाओं के लिए एक खास सेविंग स्कीम महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) को शुरू किया था। यह योजना महिलाओं को उनकी सेविंग पर काफी शानदार इंटरेस्ट रेट की पेशकश करती है। इस योजना को पोस्ट ऑफिस की तरफ से संचालित किया जा रहा है। अब ऐसे में कई सारी महिलाओं के मन में यह सवाल भी हैं कि महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र या फिर बैंक एफडी में कहां पर उनको ज्यादा फायदा मिल रहा है। आइये जानते हैं दोनों के बारे में पूरी डिटेल।
महिला सम्मान बचत पत्र (MSSC) केवल दो साल के लिए ही वैध है। साथ ही पोस्ट ऑफिस की तरफ से संचालित होने वाली इस योजना में महिलाओं को 7.5 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है। योजना में महिलाएं केवल 1,000 रुपये भी अपना निवेश शुरू कर सकती हैं। वहीं पैसा जमा करने की अधिकतम लिमिट 2 लाख रुपये तक है। इस पर इंटरेस्ट रेट क्वाटर्ली जोड़ा जाता है पर मेच्योरिटी के वक्त इसका भुगतान होता है। वहीं योजना में एक साल पूरा होने पर जमा की गई रकम का 40 फीसदी हिस्सा निकाला भी जा सकता है। खाता धारक की मृत्यु हो जाने पर इसे बंद भी कर सकते हैं। इसके अलावा, आप खाते को खोलने के छह महीने के भीतर बिना कोई कारण बताए जुर्माना के साथ बंद कर सकते हैं। अगर आप इस योजना से समय से पहले पैसा निकालते हैं, तो ब्याज दर में 2 प्रतिशत अंक की कटौती की जाएगी। ऐसे में आपको 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र में निवेश करने पर कोई आयकर लाभ नहीं होगा। इसके अलावा, महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र पर अर्जित ब्याज आपके लिए लागू आयकर स्लैब के अनुसार कर योग्य होगा।
2 लाख के निवेश पर मिलेगा कितना रिटर्न
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र में इंटरेस्ट की गणना क्वाटर्ली यानी हर तीसरे महीने में की जाती है। अगर आप इसमें 2 लाख रुपये तक का निवेश करती हैं तो आपको तीन महीने बाद ब्याज के तौर पर 3,750 रुपये मिलेंगे। इस हिसाब से देखें तो मेच्योरिटी के वक्त ब्याज के तौर पर खाताधारकों को 2,32,044 रुपये मिलेंगे।
बैंक एफडी पर मिल रहा है ये फायदा
वहीं अगर हम अलग अलग बैंक एफडी की बात करें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC, ICICI और एक्सिस बैंक में ग्राहकों को लगभग 7-8 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। SBI में दो साल की एफडी पर 6.8 फीसदी, HDFC बैंक में 7 फीसदी और ICICI बैंक में दो साल की एफडी पर 7.1 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक की दो साल की एफडी पर 7.2 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट दिया जा रहा है।