महिला सम्मान बचत पत्र (MSSC) केवल दो साल के लिए ही वैध है। साथ ही पोस्ट ऑफिस की तरफ से संचालित होने वाली इस योजना में महिलाओं को 7.5 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है। योजना में महिलाएं केवल 1,000 रुपये भी अपना निवेश शुरू कर सकती हैं। वहीं पैसा जमा करने की अधिकतम लिमिट 2 लाख रुपये तक है। इस पर इंटरेस्ट रेट क्वाटर्ली जोड़ा जाता है पर मेच्योरिटी के वक्त इसका भुगतान होता है। वहीं योजना में एक साल पूरा होने पर जमा की गई रकम का 40 फीसदी हिस्सा निकाला भी जा सकता है। खाता धारक की मृत्यु हो जाने पर इसे बंद भी कर सकते हैं। इसके अलावा, आप खाते को खोलने के छह महीने के भीतर बिना कोई कारण बताए जुर्माना के साथ बंद कर सकते हैं। अगर आप इस योजना से समय से पहले पैसा निकालते हैं, तो ब्याज दर में 2 प्रतिशत अंक की कटौती की जाएगी। ऐसे में आपको 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र में निवेश करने पर कोई आयकर लाभ नहीं होगा। इसके अलावा, महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र पर अर्जित ब्याज आपके लिए लागू आयकर स्लैब के अनुसार कर योग्य होगा।