सेविंग करना हर किसी के लिए बेहद ही ज्यादा जरूरी है। अपने बचाए गए पैसों से ही हम इमरजेंसी के वक्त अपनी जरूरतों को सही से पूरा कर सकते हैं। ऐसे में कई सारी सरकारी योजनाएं ऐसी हैं जहां पर आप अपना पैसा जमा कर सकते हैं। यहां पर आपको काफी शानदार ब्याज का फायदा मिलेगा। इन्हीं सरकारी योजनाओं में से पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना (Post Office FD) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) ऐसी योजनाएं हैं जिनमें आपको काफी शानदार इंटरेस्ट रेट भी मिलता है। आप किसी भी बैंक या डाकघर में जाकर इन योजनाओं में अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। आइये एक नजर दोनों ही योजनाओं की खासियतों पर भी डाल लेते हैं।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना सबसे पसंदीदा इनवेस्टमेंट ऑप्शन में से एक है। यह एक ऐसी योजना है जिसमें आप लंबे वक्त के लिए अपना पैसा इनवेस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको छूट का फायदा भी मिलता है। मौजूदा समय में पीपीएफ अकाउंट पर 7.1 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है।
पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम बैंकों की तरफ से ऑफर की जाने वाली एफडी स्कीम की तरह से ही है। इसमें आप एक तय वक्त के लिए अपना पैसा जमा कर सकते हैं। आपके जमा किए गए पैसे पर आपको गारंटी के साथ रिटर्न दिया जाता है। वहीं पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम पर फिलहाल जमाकर्ताओं को 6.9 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है। वहीं दो और तीन साल के लिए पैसा रखने पर इंटरेस्ट रेट 7 फीसदी और 5 साल के लिए पैसा जमा करने पर इंटरेस्ट 7.5 फीसदी रखा गया है।
निवेशक पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम या फिर पब्लिक प्रोविडेंट स्कीम में से किसी में भी अपना पैसा लगा सकते हैं। अगर आप लंबे वक्त के लिए कहीं पर अपना पैसा जमा करना चाह रहे हैं तो आप पीपीएफ स्कीम में अपना पैसा जमा कर सकते हैं। हालांकि इस स्कीम में लॉकइन पीरियड 15 सालों का है। वहीं एफडी में पैसा लगाना ज्यादा आसान है। हालांकि एफडी में आपको जो ब्याज मिलता है वह टैक्स के दायरे में आता है।