Post Office scheme: अगर आप लंबी अवधि में गारंटी के साथ रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है। पोस्ट ऑफिस के कुछ स्कीम पर निवेशकों को कई बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से भी ज्यादा ब्याज मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) कुछ ऐसी स्कीम हैं। जहां 7 फीसदी से ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। वहीं एक अन्य पॉपुलर स्कीम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra -KVP) है। जिसमें सालाना 6.9 फीसदी चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा उठा सकते हैं।