अगर आप कम पैसे के साथ किसी बचत योजना में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं सबसे अच्छी साबित हो सकती है। हालांकि इसी बीच लगभग सारे सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनों ने ही एफडी पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। बैंक आम आदमियों के मुकाबले सीनियर सिटीजन्स को ज्यादा ब्याज का फायदा दे रहा है। हालांकि सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की योजना सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम (Post Office SCSS) में भी इनवेस्ट कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की ये योजना आपको काफी शानदार ब्याज के साथ टैक्स में कटौती और सरकारी सुरक्षा भी उपलब्ध कराती है।